मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने आज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की। बता दें कि, मुलाकात के दौरान भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को अपना राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा सौपा है। इसकी जानकारी भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर दी। उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, आज मैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रसाद नड्डा जी से मिला। हमारी पार्टी के सिद्धांत ‘एक व्यक्ति एक पद’ के अनुसार मैंने महासचिव पद से उन्हें इस्तीफा सौपा।
उन्होंने आगे लिखा कि, मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने 9 वर्ष तक पहले श्री अमित शाह जी फिर श्री जेपी नड्डा जी के मार्गदर्शन में देश के विभिन्न स्थानों पर संगठन को गढ़ने में प्राणप्रण से कार्य किया। अब मुझे पार्टी ने मध्यप्रदेश में एक नई भूमिका के लिए भेजा है। मैं प्रधानमंत्री जी का संकल्प वर्ष 2047 में भारत, विश्व का शक्तिशाली देश बने। इस दिशा में मध्यप्रदेश को शक्तिशाली बनाने के लिए हम माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी और गृहमंत्री श्री @AmitShah जी के नेतृत्व में कार्य करेगें। मेरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास की एक नई इबारत लिखेगा।
आज मैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रसाद नड्डा जी से मिला। हमारी पार्टी के सिद्धांत 'एक व्यक्ति एक पद' के अनुसार मैंने महासचिव पद से उन्हें इस्तीफ़ा सौपा।
मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने 9 वर्ष तक पहले श्री अमित शाह जी फिर श्री जेपी नड्डा जी के मार्गदर्शन में देश के विभिन्न… pic.twitter.com/xi7d1HeT4v
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 28, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



