एंड टीवी के प्रसिद्ध शो भाभी जी घर पर हैं के एक्टर दीपेश भान अब हमारे बीच नहीं रहे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को क्रिकेट खेलते हुए दीपेश भाग गिर पड़े थे, जिसके तुरंत बाद ही उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ उनका निधन हो गया। दीपेश के निधन की खबर की पुष्टि शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने की है। इस सीरियल में मलखान का किरदार निभाकर घर घर में पसंद किए जाने वाले एक्टर दीपेश भान किसी परिचय के मोहताज नहीं थे। इस सीरियल की बदौलत उन्हें जबरदस्त नाम कामयाबी हासिल की थी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टीवी एक्टर दीपेश भान का अचानक निधन हो गया है। वे शुक्रवार को क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। फेमस टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में मलखान का किरदार निभाकर लोगों को हंसाने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है। 11 मई 1981 को जन्मे दीपेश केवल 41 की आयु में ही संसार छोड़ कर चले गए।