मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक्सियोम-4 मिशन पर गए भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य की वापसी आज शुरू होगी। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि वापसी यात्रा भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे से शुरू होगी और मिशन के सदस्य कल लगभग तीन बजे धरती पर पंहुच जायेंगे। पहुंचने के बाद शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य सदस्यों को फ्लाइट सर्जनों के निरीक्षण में सात दिन के पुनर्वास में रखा जाएगा ताकि वे वापस धरती के गुरुत्वाकर्षण में समायोजित हो सके।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 14 दिन के मिशन पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र में हैं। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र पहुंचने वाले वे पहले भारतीय और अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं। इससे पहले विंग कमांडर राकेश शर्मा 1984 में अंतरिक्ष में गए थे। शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष केन्द्र में भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा विकसित सात प्रयोग किए। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मीडिया से बातचीत में शुभांशु शुक्ला के पिता शम्भु दयाल शुक्ला ने कहा कि सुरक्षित वापसी के लिए वे लगातार ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें