मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्रीलंका में भारत के नए उच्चायुक्त संतोष झा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न आयामों पर चर्चा की। संतोष झा ने पिछले सप्ताह श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया था।
मीडिया की माने तो, कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट किया कि उच्चायुक्त ने आज महामहिम प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने से मुलाकात की। उन्होंने बहुआयामी भारत-श्रीलंका संबंधों से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
High Commissioner called on H.E PM @DCRGunawardena today. They discussed a wide range of topics pertaining to the multidimensional 🇮🇳🇱🇰 relationship. Emphasized that centuries-old linkages in #Buddhism is central to the abiding connect between the people of the two countries. pic.twitter.com/yXv2HHDHt2
— India in Sri Lanka (@IndiainSL) December 29, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें