भारतीय क्रिकेटर वरुण आरोन ने क्रिकेट से लिया संन्यास

0
16
भारतीय क्रिकेटर वरुण आरोन ने क्रिकेट से लिया संन्यास
Image Source : Social Media

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ समय में लगातार प्लेयर्स रिटायरमेंट का ऐलान कर रहे हैं, जिसमें अब इस लिस्ट में तेज गेंदबाज वरुण आरोन का नाम भी जुड़ गया है। अपनी गेंदों की रफ्तार से बल्लेबाजों में खौफ पैदा करने वाले वरुण ने 10 जनवरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट लेने की जानकारी फैंस को दी। वरुण का इंटरनेशनल करियर अधिक लंबा नहीं रहा जिसमें उन्हें टीम इंडिया की तरफ से 9 टेस्ट और 9 ही वनडे मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2015 में खेला था।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरुण आरोन को लेकर बात की जाए तो साल 2010-11 में हुई विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी गेंदों की रफ्तार के चलते उन्हें पहचान मिली थी, जिसमें उन्होंने इस टूर्नामेंट में 150 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी की थी। इसके बाद साल 2011 में वरुण को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का भी मौका मिला लेकिन लगातार चोटिल होने की वजह से वह टीम में अधिक लंबे समय तक अपनी जगह को पक्का करने में कामयाब नहीं हो सके। वरुण ने 9 टेस्ट मैचों में जहां 52.61 के औसत से 18 विकेट हासिल किए तो वहीं 9 वनडे मैचों में वह 38.09 के औसत से 11 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। इसके अलावा वरुण का आईपीएल में भी जलवा देखने को मिला है जिसमें उन्होंने कुल 52 मैचों में खेलते हुए 33.66 के औसत से कुल 44 विकेट हासिल किए। अपने रिटायरमेंट का आधिकारिक ऐलान करने के साथ वरुण आरोन ने सोशल मीडिया पर किए अपने पोस्ट में लिखा कि मैंने तेज गेंदबाजी को रोमांच को पिछले 20 अच्छे से जीया है। मैं अपने फैंस का शुक्रिया अदा करता हूं और क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से आधिकारिक तौर पर अपने रिटायरमेंट का भी ऐलान करता हूं। मेरा यहां तक का सफर परिवार, दोस्तों, सपोर्ट स्टाफ और आप सभी के बिना पूरा नहीं हो सकता था। मुझे अपने करियर के दौरान कई खतरनाक इंजरी से जूझना पड़ा लेकिन नेशनल क्रिकेट अकेडमी के फीजियो, ट्रेनर्स और कोचों के बिना वापसी करना मेरे लिए संभव नहीं होता तो मैं उनका भी शुक्रिया अदा करता हूं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here