पैरासिन (सर्बिया): भारत के 16 वर्षीय शतरंज खिलाडी, ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने पैरासिन ओपन ‘ए’ शतरंज टूर्नामेंट 2022 का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही उन्होंने वर्ल्ड लाइव रैंकिंग में टॉप-100 में वापसी भी कर ली है। प्रज्ञानानंद ने नौ दौर के मुकाबले में आठ अंक हासिल किये। इस दौरान वे अजेय रहे और आधे अंक की बढ़त के साथ जीत दर्ज की। एलेक्जेंडर प्रेडके 7.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
Image Source : Twitter (@rpragchess)