मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का बेंगलुरु स्थिति क्रिकेट अकादमी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय युवा खिलाड़ियों ने द्रविड़ के सम्मान में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। द्रविड़ के नेतृत्व में हाल में ही भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता था और आईसीसी ट्रॉफी जीतने का 11 साल का लंबा इंतजार समाप्त किया था। हालांकि, टी20 विश्व कप के फाइनल मैच के साथ ही द्रविड़ का मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि, द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम 2007 में वेस्टइंडीज में वनडे विश्व कप में हिस्सा लेने गई थी, लेकिन टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और भारत का सफर ग्रुप चरण में ही थम गया था। द्रविड़ 2021 में भारतीय टीम के कोच बने थे और उनके कोच रहते टीम 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल, 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल, 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी।
Image Source : social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें