भारतीय टीम तीरंदाजी विश्वकप-2022 के फाइनल में पहुंच गई है

0
176

तीरंदाजी में, अभिषेक वर्मा, अमन सैनी और रजत चौहान की कंपाउंड टीम मेजबान दक्षिण कोरिया को हराकर ग्वांगजू तीरंदाजी विश्वकप-2022 चरण-2 के फाइनल में पहुंच गई है। भारतीय टीम ने पिछले महीने तुर्की में तीरंदाजी विश्वकप 2022 चरण-1 में भी स्वर्ण पदक जीता था। भारतीय टीम ने पहले दौर में इटली को हराया, जबकि क्वार्टर फाइनल में अमरीका को पराजित किया। सेमीफाइनल में मेजबान दक्षिण कोरिया को 29-26 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका मुकाबला शनिवार को फ्रांस से होगा।
इस बीच, अवनीत कौर, मुस्कान किरार और प्रिया गुर्जर की महिला कंपाउंड टीम ने विश्व कप चरण-2 के रिकर्व वर्ग में कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही उसके पदकों की संख्‍या तीन हो गई है। भारतीय टीम ने कांस्य पदक के लिए तुर्की को 232-231 के मामूली अंतर से हराया। इससे पहले महिला टीम सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया से हार गई थी।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here