मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। टीम के खिलाड़ी आज से आपस में एक अभ्यास मैच खेल रहे हैं। ये मैच चार दिवसीय होगा और मैच के पहले दिन शुक्रवार को खिलाड़ियों सहित सपोर्ट स्टाफ ने मैच शुरू होने से पहले मौन रखा और मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरे। भारतीय टीम अंग्रेजों की जमीन पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसकी शुरुआत 20 जून से होगी। इसके लिए भारतीय टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। इस इंट्रा-स्क्वाड मैच से पहले भारत ए ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेले थे। इसके बाद अब भारतीय खिलाड़ी आपस में खेलेंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम के खिलाड़ी जब ये मैच खेलने उतरे तो उन्होंने एक मिनट का मौन रखा। इसमें सपोर्ट स्टाफ भी शामिल हुआ। इसके अलावा टीम के खिलाड़ी अपनी बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर उतरे थे। टीम इंडिया ने ये फैसला कल अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के कारण लिया है। अहमदाबाद में कल एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें सवार सभी यात्रियों की मुत्यु हो गई थी। इसी घटना पर शोक जताते हुए भारतीय टीम ने मौन रखा और काली पट्टी बांधी। इस बीच इंग्लैंड के ही लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। इस मैच का आज तीसरा दिन है। इस मैच में भी सभी खिलाड़ी बाजु पर काली पट्टी बांधकर उतरे थे। इन टीमों ने भी अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना के कारण ये फैसला किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें