दक्षिण पूर्व एशिया में तैनात भारतीय नौसेना के पोत सहयाद्री और कमोर्ता को तीन दिन के लिए जकार्ता भेजा गया है। आईएनएस सहयाद्री एक स्वदेश निर्मित मल्टी-रोल स्टील्थ फ्रिगेट है जबकि आईएनएस कमोर्ता एक स्वदेश निर्मित एएसडब्ल्यू कार्वेट है।
इस दौरान भारतीय नौसेना के अधिकारी अंतरसंचालन तथा आपसी सहयोग को और बढ़ाने की दिशा में इंडोनेशियाई नौसेना के अधिकारियों के साथ पेशेवर बातचीत में भाग लेंगे। इसके अलावा दोनों नौसेनाओं के बीच संबंधों और आपसी समझ को मजबूत करने के उद्देश्य से कई सामाजिक तथा अनौपचारिक विचार विमर्श भी किया जायेगा।
courtesy newsonair