भारतीय नौसेना ने अमरीका से दो एमएच 60R हेलीकॉप्टर प्राप्‍त किए

0
213

भारतीय नौसेना को आज कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमरीका से दो एमएच 60R बहुउद्देशीय वाले हेलीकॉप्टर प्राप्‍त हुए हैं। अमरीकी वायु सेना के विशेष विमान असाइनमेंट मिशन फ्लाइट द्वारा यह  हेलीकॉप्टर उपलब्‍ध कराये गये हैं। 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत के एक सौदे के अंतर्गत भारत को अमरीका से यह हेलीकॉप्‍टर प्राप्‍त हुए हैं। पिछले वर्ष अमरीका में दिये गये पहले तीन हेलीकॉप्‍टर भारतीय नौसेना कर्मियों के प्रशिक्षण में इस्‍तेमाल किये जा रहे हैं। अगले महीने की 22 तारीख को इस प्रकार का एक और हेलीकॉप्‍टर भी भारत को उपलब्‍ध कराया जा रहा है। स्‍पेशल एयर असाइंमेंट मिशन फ्लाईट के अंतर्गत अमरीका सभी 24 एमएच 60 आर बहु-भूमिका वाले हेलीकॉप्‍टर 2025 तक प्राप्‍त करा देगा। इन हेलीकॉप्‍टरों के नौसेना में शामिल किए जाने से भारतीय नौसेना की पनडुब्‍बी युद्ध की क्षमता बहुत अधिक बढ़ जायेगी।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here