मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय नौसेना ने विशाखापत्तनम में आईएनएस डेगा में अटलांटिक-2, फ्रांसीसी समुद्री गश्ती विमान और एयरबस ए400, फ्रांसीसी परिवहन विमान का स्वागत किया। यह भारतीय नौसेना संपत्तियों के साथ द्विपक्षीय अभ्यास में शामिल होगा।
मीडिया की माने तो, एमआईएलएएन 24 के आयोजन को लेकर वाइस एडमिरल तरुण सोबती ने जानकारी दी। विशाखापत्तनम में एमआईएलएएन 24 (बहुपक्षीय नौसेना अभ्यास 2024) पर नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख वाइस एडमिरल तरुण सोबती ने बताया कि इस आयोजन में कुल 51 देश भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी 51 देशों के चीन के साथ अपने-अपने संबंध हैं। हमारा संदेश चीन के खिलाफ नहीं है। हमारा संदेश है कि अगर हम एकजुट होकर काम करेंगे तो हम समुद्र की चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘एमआईएलएएन 24 के माध्यम से दुनियाभर के देशों को एक साथ लाने का एक प्रयास है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें