भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने थॉमस कप प्रतियोगिता में इतिहास रचा

0
234
भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने थॉमस कप प्रतियोगिता में पहली बार पदक सुनिश्चित करके इतिहास रचा है। भारतीय टीम ने कल बैंकाक में क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में मलेशिया पर रोमांचक जीत हासिल की। पहले मुकाबले में भारत के लक्ष्‍य सेन विश्‍व चैम्पियन मलेशिया के ली ज़ी जिआ से 46 मिनट तक चले मुकाबले में 21-23, 9-21 से हार गए। वहीं, सात्विक साइराज रनकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने मलेशिया के गोह ज़े फेई और नूर इज्‍जुद्दीन को 21-19 और 21-15 से हराकर भारत को पांच मैचों के मुकाबले में वापस ला दिया, जबकि किदांबी श्रीकांत ने एनजी त्जे योंग को 21-11, 21-17 से हराया। हालांकि, चौथे मैच में कृष्णा प्रसाद और विष्णुवर्धन की भारतीय जोड़ी को आरोन चिया और टीओ ई यी से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद एच.एस. प्रणय ने लिओंग जून हाओ को 21-13, 21-8 से शिकस्त देकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद की। थॉमस कप प्रतियोगिता में भारत को अब कम से कम कांस्य पदक अवश्‍य मिलेगा। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला डेनमार्क से होगा।

courtesy newsonair
Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here