भारतीय बाजार में लॉन्‍च हुई Tata Curvv EV

0
78
भारतीय बाजार में लॉन्‍च हुई Tata Curvv EV, 17.49 लाख रुपये से शुरू होगी कीमत
Image Source :

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टाटा मोटर्स की ओर से कूपे एसयूवी सेगमेंट में Tata Curvv EV को लॉन्‍च कर दिया गया है। टाटा मोटर्स की ओर से Tata Curvv के इलेक्ट्रिक वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। यह देश की पहली कूप एसयूवी है, जिसे टाटा की ओर से लॉन्‍च किया गया है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। टाटा कर्व ईवी को दो बैटरी विकल्‍प के साथ लाया गया है। एसयूवी में 45 kWh और 55kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्‍प दिए गए हैं। जिसमें लॉन्‍ग रेंज वेरिएंट को फुल चार्ज में ARAI 585 किलोमीटर की रेंज मिलती है। वहीं 45 kWh बैटरी के साथ इसे 502 किलोमीटर की ARAI रेंज मिलती है। 70kW चार्जर से सिर्फ 40 मिनट में 10 से 80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है। सिर्फ 15 मिनट में एसयूवी को 150 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसयूवी में 18 इंच व्‍हील्‍स के अलावा 190 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, 450 एमएम वाटर वेडिंग कैपेसिटी, फ्लश डोर हैंडल, 500 लीटर बूट स्‍पेस, कनेक्टिड एप, एलईडी लाइट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, फोर स्‍पोक स्‍टेयरिंग व्‍हील, मल्‍टी ड्राइव मोड्स, एंबिएंट लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट के साथ जेस्‍टर एक्‍टीवेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टाटा कर्व ईवी को काफी सुरक्षित बनाया गया है। इसके अलावा इसमें कई ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो सफर के दौरान यात्रियों को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं। एसयूवी में छह एयरबैग स्‍टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें थ्री पाइंट ईएलआर सीटबेल्‍ट, सीटबेल्‍ट एंकर प्री-टेंशनर, फोर्टिफाइड बॉडी स्‍ट्रक्‍चर, आइसोफिक्‍स, Level-2 ADAS के साथ 20 सेफ्टी फीचर्स, ईएसपी, ईपीबी, 360 सराउंड व्‍यू, फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है। टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक वर्जन की एक्‍स शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये रखी गई है। यह इसकी इंट्रोडक्‍ट्री कीमत है, जिसमें बाद में बदलाव भी किया जा सकता है। इसके टॉप वेरिएंट को 21.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके लिए बुकिंग 12 अगस्‍त से शुरू होंगी और 14 अगस्‍त से टेस्‍ट ड्राइव की जा सकती है। वहीं कंपनी इसके पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को दो सितंबर को लॉन्‍च करेगी। भारतीय बाजार में टाटा कर्व का सीधा मुकाबला Citroen Basalt के अलावा Mahindra XUV 400, MG ZS EV जैसी एसयूवी से होगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here