भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद में न्‍यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर एक-दिवसीय मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती

0
40

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,स्मृति मंधाना की शतकीय पारी के दम पर भारत ने मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड को छह विकेट से शिकस्त देकर तीन मैचों की महिला एकदिवसीय श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम किया। मंधाना ने 122 गेंद की पारी में 10 चौके की मदद से 100 रन बनाने के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ( नाबाद 59) के साथ तीसरे विकेट के लिए 115 गेंद में 117 रन की शानदार साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। भारत ने न्यूजीलैंड को 232 रन पर आउट करने के बाद 44.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।शुरुआती दो मुकाबलों में संघर्ष करने वाली भारतीय बल्लेबाजी को मंधाना के लय में लौटने का फायदा मिला और टीम ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया। मंधाना ने यास्तिका भाटिया (49 गेंद में 35 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी कर मजबूत नींव रखी और फिर हरमनप्रीत के साथ शतकीय साझेदारी के साथ जीत पक्की की।

जानकारी के लिए बता दें कि,इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 232 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए ब्रुक हॉलीडे ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली हुए 86 रन बनाए। हॉलीडे के अलावा जार्जिया प्लीमर ने 39, इसाबेला गाजे ने 25 और ली ताहुहु ने नाबाद 24 रन बनाए। भारत की ओर से दीप्ती शर्मा ने 3, प्रिया मिश्रा ने 2, रेणुका सिंह और साइमा ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।

Image Source : BCCI

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here