भारतीय महिला टीम ने बैडमिंटन टूर्नामेंट में अमरीका को चार-एक से हरा दिया

0
208

भारतीय महिला टीम ने उबर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के ग्रुप डी में अमरीका को चार-एक से हरा दिया है। थाइलैंड के बैंकॉक में हुए सिंगल्स मैचों में पी वी सिंधु ने जेनी गई को 21-10, 21-11 से हराया। आकर्षी कश्यप ने ईस्थर शी को 21-18, 21-11 से पराजित किया और अश्मिता चालीहा ने नताली ची को 21-18, 21-13 से मात दी।

डबल्स मुकाबलों में तनीषा क्रास्टो और त्रीशा जौली ने फ्रांसेस्का कार्बेट और एलिसन ली को 21-19, 21-11 से शिकस्त दी। हालांकि भारत की सिमरन सिंह और रितिका ठक्कर को लॉरेन लैम और कोडी टैंग ली से हार का सामना करना पडा।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here