भारतीय महिला फुटबॉल टीम के नए हेड कोच बने संतोष कश्यप

0
64
भारतीय महिला फुटबॉल टीम के नए हेड कोच बने संतोष कश्यप

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने सोमवार को संतोष कश्यप को राष्ट्रीय सीनियर महिला टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया। वह पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चाओबा देवी की जगह लेंगे। कश्यप का पहला टूर्नामेंट 17 से 30 अक्टूबर तक नेपाल के काठमांडू में होने वाली सैफ महिला चैंपियनशिप होगा। भारत की 29 सदस्यीय टीम चैंपियनशिप की तैयारी के लिए 20 सितंबर से गोवा में शिविर में हिस्सा लेगी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कश्यप को आई-लीग में लगभग एक दशक का कोचिंग अनुभव है, जिसमें उन्होंने मोहन बागान एसी, आइजोल एफसी, मुंबई एफसी, सालगांवकर एफसी, रॉयल वाहिंगदोह एफसी, रंगदाजीद यूनाइटेड एफसी, ओएनजीसी और एयर इंडिया जैसे क्लबों का प्रबंधन किया है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 58 वर्षीय कश्यप इंडियन सुपर लीग में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और हाल ही में ओडिशा एफसी के सहायक कोच भी रहे हैं। कश्यप के सहायक कोच के रूप में प्रिया पीवी और गोलकीपर कोच के रूप में रघुवीर प्रवीण खानोलकर होंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here