भारतीय रेलवे ने पहली बार मेक इन इंडिया पहल के अंतर्गत उच्च गति पहिया संयंत्र के निर्माण के लिए निजी कम्पनियों को आमंत्रित करने के लिए निविदा जारी की है। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज नई दिल्ली में कहा कि इसके अंतर्गत रेलवे 600 करोड़ रुपये की लागत से प्रति वर्ष अस्सी हजार पहिये खरीदेगी। इन पहियों का निर्माण देश में ही होगा। रेल मंत्री ने कहा कि तीव्र गति के पहियों का निर्माण अगले 18 महीनों में शुरू होने की आशा है।
मीडिया की माने तो, वंदे भारत रेलगाड़ी के बारे में उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इसका अभ्यास और परीक्षण पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस रेलगाड़ी का निर्माण अक्टूबर से शुरू होने की आशा है। उन्होंने कहा कि यह रेलगाड़ी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार केवल 52 सेकेंड में प्राप्त कर सकती है। रेल मंत्री ने कहा कि यह बुलेट ट्रेन की पिकअप स्पीड से केवल तीन सेकेंड कम है।
News & Image Source : newsonair.gov.in