भारतीय रेलवे ने बिजली घरों में कोयले की आपूर्ति के लिए रैकों की संख्या बढ़ा दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। श्री वैष्णव ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रेलवे ने देश के विद्युत संयंत्रों में कोयले की आपूर्ति के लिए प्रतिदिन पांच सौ चार रैक भेजे हैं। उन्होंने कहा कि इस अवधि में बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति चार सौ चौंतीस रैक प्रतिदिन की गई है। यह मात्रा पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 32 प्रतिशत अधिक है।
courtesy newsonair