मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत अगले दो वर्षों में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि भारत अब विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। रक्षामंत्री ने आज नई दिल्ली में सशस्त्र सेना झंडा दिवस निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व – सी एस आर कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए यह बात कही।
श्री राजनाथ ने देश के आर्थिक विकास में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने आत्मनिर्भरता के महत्व का जिक्र करते हुए कहा कि आर्थिक स्वाधीनता की दिशा में भारत की प्रगति दोनों क्षेत्रों की भागीदारी के साथ संचालित हो रही है। श्री राजनाथ ने रक्षा उद्योग में निजी क्षेत्र के समावेशन की आवश्कता का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए इसे महत्वपूर्ण बताया।
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत में प्रति व्यक्ति आय निरंतर बढ़ रही है। यह राष्ट्र के समग्र आर्थिक विकास का परिचायक है। उन्होंने भारतीय सैनिकों के अटूट समर्पण की सराहना की। रक्षा मंत्री ने देश की सीमाओं की रक्षा करने में पहली पंक्ति की रक्षा के रूप में भारतीय सैनिकों की भूमिका को स्वीकार किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in