भारत अब वोट बैंक की राजनीति से आगे बढ़कर विदेश नीति को मजबूत कर रहा है-एस जयशंकर

0
195

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि पूर्व में भारत और इस्राइल के रिश्‍ते राजनीतिक कारणों से आगे नहीं बढ़ पाये थे। मीडिया की माने तो, गुजरात में कल एक कार्यक्रम में भारत-इस्राइल साझेदारी पर डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत अब वोट बैंक की राजनीति से आगे बढ़कर विदेश नीति को मजबूत कर रहा है। इससे दोनों देशों के बीच रिश्‍ते गहरे हुए हैं।

भारत एक मात्र ऐसा देश है, जिसने इस्राइल को जल अताशे का दर्जा दिया है, जो भारत के जल प्रबंधन क्षेत्र में प्रगति के लिए इजरायल की सर्वोत्तम  प्रौद्योगिकियों को साझा करने में मदद कर रही है।

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में देश की स्‍वतंत्र विदेश नीति में परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि विश्वास, आत्मविश्वास और दृष्टिकोण विदेश नीति की आत्‍मा है जिसे दुनिया  पहचान रही है।

News Source :  newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here