भारत और ऑस्ट्रेलिया ने कल आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ऑस्ट्रेलिया के व्यापार, पर्यटन और निवेश मंत्री डैन टेन ने समझौते पर हस्ताक्षर किये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन भी वर्चुअल माध्यम से इस अवसर पर उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस समझौते को बहुत कम समय में अंतिम रूप दिया गया है। इससे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आपसी विश्वास का पता चलता है।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सहयोग में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। इस समझौते से कई क्षेत्रों में दोनों देशों के लिए आर्थिक साझेदारी के लिए नये रास्ते खुलेंगे।
श्री पीयूष गोयल ने इस दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच वस्त्र, सूचना प्रौद्योगिकी और औषधि उद्योग सहित कई क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि इस समझौते से आपसी संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे।
courtesy newsonair