मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौता वार्ता का पहला दौर कल नई दिल्ली में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि पहले दौर की वार्ता दोनों देशों के बीच वर्चुअल माध्यम से बातचीत के बाद हुई। मंत्रालय ने कहा कि वस्तु और सेवा व्यापार, व्यापार सुविधा और आर्थिक सहयोग के पारस्परिक रूप से लाभकारी क्षेत्रों सहित समझौते के सभी क्षेत्रों में रचनात्मक वार्ता हुई। दोनों देशों ने भविष्य के लिए तैयार ढांचे की दिशा में काम करने और इस वर्ष समझौते को पूरा करने के लिए साझा दृष्टिकोण तथा आपसी समझ की पुष्टि की। वार्ता का अगला दौर इस वर्ष जुलाई में होगा।
हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार संबंधों में तेजी से वृद्धि हुई है और वर्ष 2024-25 में कुल व्यापार 1 अरब 30 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया है। यह पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 48% से अधिक की वृद्धि है। समझौते से व्यापार और निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी, आपूर्ति श्रृंखला में सुधार होगा तथा दोनों पक्षों के व्यवसायों के लिए पूर्वानुमानित और परिवर्तनकारी व्यापारिक वातावरण को प्रोत्साहन मिलेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in