भारत और बंगलादेश के बीच चलने वाली मिताली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

0
226
Passenger train service, Mitali Express flagged off between India and Bangladesh
Passenger train service, Mitali Express flagged off between India and Bangladesh Image Source : Twitter @airnewsalerts

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और बांग्लादेश के रेलमंत्री मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजोन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्यू जलपाईगुड़ी और ढाका के बीच मिताली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर बोलते हुए, रेलमंत्री वैष्णव ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध दोनों देशों के बीच साझा विरासत, साझा वर्तमान और साझा भविष्य पर आधारित है। आज दोनों देशों के बीच जो विकास हो रहा है, वह सभी स्तरों पर दोनों देशों के बीच मधुर मित्रता से बहुत तेजी से बढ़ा है।

मिताली एक्सप्रेस बांग्लादेश और भारत के बीच चलने वाली तीसरी यात्री रेलगाड़ी  है। यह रेलगाड़ी चिलाहाटी-हल्दीबाड़ी रेल मार्ग से गुजरेगी और 513 किलोमीटर का सफर तय करके न्यू जलपाईगुड़ी से बांग्लादेश में ढाका छावनी रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगी।  मिताली एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन रविवार और बुधवार को न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन से और ढाका छावनी से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को चलेगी। दस डिब्बों वाली नॉन-स्टॉप पैसेंजर ट्रेन, मिताली एक्सप्रेस का उद्घाटन पिछले साल 26 मार्च को दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने किया था। दोनों मंत्रियों ने कहा कि मिताली एक्सप्रेस के शुरू होने से दोनों पड़ोसियों के बीच व्यापार और यात्रा के संबंध और मजबूत होंगे, जिससे पहुंच और कनेक्टिविटी में सुधार होगा। पूरी तरह से वातानुकूलित द्विसाप्ताहिक ट्रेन मिताली एक्सप्रेस उत्तर-पूर्व भारत को बांग्लादेश से जोड़ेगी, जिससे बांग्लादेश के लोग पूरे उत्तर पूर्व भारत के पर्यटन स्थलों तक आसानी से पहुँच सकेंगे।  ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए रेल मंत्री सुजान ने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश से भारत आने वाले यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए साप्ताहिक ट्रेन को सप्ताह में 5 दिन अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने बांग्लादेश के रेलवे बुनियादी ढांचे में सुधार जैसे कि रेलवे लाइन को ब्रॉड गेज में बदलने के लिए भारत से सहयोग मांगा।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बांग्लादेश को रेलवे के आधुनिकीकरण के प्रयास में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने मिताली एक्सप्रेस की शुरुआत को दोनों देशों की दोस्ती में एक और विशेष उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के लिए भारत द्वारा प्रदान की गई 8 बिलियन अमरीकी डालर की लाइन ऑफ क्रेडिट (एलओसी) का लगभग 25 प्रतिशत भारत द्वारा चलाई जा रही 17 रेलवे परियोजनाओं से जुड़ा है।

 

Courtsey : newsonair.gov.in

Image Source : Twitter @airnewsalerts

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here