भारतीय सडकों का बुनियादी ढांचा 2024 के अंत तक अमरीका के समान हो जाएगा- नितिन गडकरी

0
221

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत का सड़क बुनियादी ढांचा 2024 के अंत तक अमरीका के समान हो जाएगा। उन्‍होंने कहा कि मंत्रालय इस दिशा में प्रयासरत है। नई दिल्‍ली में एसोचैम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा कि सार्वजनिक और निजी भागीदारी से किए गए कार्यों के अच्‍छे परिणाम होते हैं। इस कार्यक्रम का विषय था – बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश के माध्‍यम से भारत की सामाजिक-आर्थिक विकास की परिकल्‍पना को साकार करना।

श्री गडकरी ने भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए मेक इन इंडिया और मेड बाई इंडिया पर समान रूप से ध्‍यान केन्द्रित करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि यदि निर्यात बढेगा और आयात कम होगा तो ही भारत आत्‍मनिर्भर बन सकेगा।

श्री गडकरी ने निर्माण उद्यमियों से बातचीत में कहा कि उन्‍हें ऐसे नए विकल्‍प तलाशने होंगे जिससे गुणवत्‍ता से समझौता किए बिना निर्माण लागत कम की जा सके। उन्‍होंने कहा कि नवाचार और प्रौद्योगिकी के इस्‍तेमाल से लागत कम की जा सकती है। श्री गडकरी ने नवाचार पर जोर देने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि सरकार उद्योग को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here