मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि जापान भारत की आर्थिक वृद्धि में एक प्रमुख सहयोगी रहा है। उन्होंने कहा कि जापान भारत में विदेशी निवेश का 5वां सबसे बड़ा स्रोत है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल नई दिल्ली में कल भारत-जापान अर्थव्यवस्था और निवेश मंच को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जापान से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश वर्ष दो हजार और 2024 के बीच 43 अरब डॉलर को पार कर गया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वर्ष 2011 में किये गये व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते से द्विपक्षीय व्यापार काफी मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि इस समझौते के अंतर्गत एक हजार चार सौ से अधिक जापानी कंपनियां भारत में काम कर रही हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल और दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु और चेन्नई में मेट्रो प्रणाली जैसी प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाएं भारत के विकास में जापान की सक्रिय भागीदारी प्रदर्शित करती हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें