जम्मू-कश्मीर: आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने के लिए हमारे सेना ने जो योगदान दिया है उसे भारत कभी भूल नहीं सकता है और देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए जिन जवानों ने शहादत दी है मैं उन सभी जवानों की स्मृति में शीश झुकाकर नमन करता हूं। आज उन्होंने और आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने जम्मू में आयोजित कारगिल विजय दिवस समारोह में हिस्सा लिया। यहाँ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर पर भारत की संसद में प्रस्ताव पारित हुआ था। उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा था, भारत का हिस्सा है और भारत का हिस्सा रहेगा। सिंह ने कहा कि ये कैसे हो सकता है कि शिव के स्वरूप बाबा अमरनाथ हमारे यहां हो और मां शारदा शक्ति स्वरूपा LoC के पार हो।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि आज़ादी के बाद से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का ये पूरा क्षेत्र ‘मेन वॉर थिएटर’ बना हुआ है। आज़ादी के बाद से ही इस पूरे इलाके पर दुश्मनों की गिद्ध दृष्टि लगी हुई थी लेकिन भारतीय सेनाओं ने अपने पराक्रम और बलिदान के परिणास्वरूप दुश्मनों के मंसूबों को नाकाम किया है। उन्होंने कारगिल दिवस के मौके पर जम्मू में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों के परिजनों से भी मुलाकात की।