आज भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में चीनी शटलर वांग झी यी को हराकर सिंगापुर ओपन का ख़िताब अपने नाम किया। सिंधु ने चीनी शटलर वांग झी यी को 21-9, 11-21, 21-15, से हराया।
Image Source : Twitter @jswsports