भारत की महिला हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो लीग में अमरीका को हरा दिया

0
232

भारत की महिला हॉकी टीम ने नीदरलैंड्स के रोटरडम में एफआईएच प्रो लीग के दूसरे चरण के मुकाबले के पहले मैच में अमरीका को 4-2 से हरा दिया है। भारत की दीप ग्रेस एक्का ने मैच के 31वें मिनट में पहला गोल किया। अगले ही मिनट में नवनीत कौर ने दूसरा गोल, 40वें मिनट में सोनिया ने तीसरा और 50वें मिनट में वंदना कटारिया ने चौथा गोल किया। अमरीका की ओर से डेनियला ग्रेगा और नताली कोनरथ ने दूसरा गोल किया। नवनीत कौर ने प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी जीती। दोनों टीम के बीच दूसरे चरण का मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। एफआईएच प्रो लीग में भारत 13 मैचों से 27 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। अमरीका के पांच अंक हैं और अर्जेंटीना 16 मैचों से 42 अंक लेकर प्रतियोगिता के खिताब पर दावा पक्का कर चुका है ।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here