मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपनी एनएससीएस टीम में बड़े बदलाव किए हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो में स्पेशल डायरेक्टर और 1990 बैच के आईपीएस टीवी रविचंद्रन को भारत का नया डिप्टी एनएसए नियुक्त किया गया है। 1990 बैच के IFS पवन कपूर को भी डिप्टी एनएसए बनाया गया है। वह विदेश में विभिन्न भारतीय मिशनों, विदेश मंत्रालय और नई दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय में भी तैनात रहे हैं। उन्होंने लंदन में राष्ट्रमंडल सचिवालय में एक अंतरराष्ट्रीय सिविल सेवक के रूप में भी कार्य किया है। हाल ही में डिप्टी एनएसए विक्रम मिस्री को विदेश सचिव बनाया गया है। इसी कड़ी में वर्तमान में सबसे वरिष्ठ डिप्टी एनएसए राजिंदर खन्ना को प्रमोट कर एडिशनल एनएसए बनाया गया है। अब एनएससीएस में तीन डिप्टी एनएसए और एक एडिशनल एनएसए हैं। पीएम मोदी ने अजीत डोभाल पर भरोसा जताते हुए अपने तीसरे कार्यकाल में भी देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया था। वह पीएम मोदी के पहले दो कार्यकालों के दौरान भी एनएसए रहे हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी टीवी रविचंद्रन को मंगलवार को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया। वह तमिलनाडु कैडर के 1990 बैच के अधिकारी हैं और अभी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के विशेष निदेशक के पद पर हैं। वहीं, भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (आरएंडएडब्ल्यू) के पूर्व प्रमुख राजिंदर खन्ना को अतिरिक्त राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) बनाया गया है। दोनों अधिकारी कार्यभार ग्रहण करने के दिन से दो साल तक इन पदों पर बने रहेंगे। यह जानकारी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में दी गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें