मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत के पहले मानव रहित अंतरिक्ष मिशन- गगनयान की पहली परीक्षण उड़ान, अर्ध मानव रोबोट-व्योममित्र के साथ, इस वर्ष दिसंबर में होने की आशा है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो के अध्यक्ष वी.नारायणन ने कल नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा किअब तक गगनयान के 80% यानि लगभग 7,700 परीक्षण हो चुके हैं। शेष 2,300 परीक्षण अगले वर्ष मार्च तक पूरे कर लिए जाएंगे।
इसरो की अन्य उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए श्री नारायणन ने कहा कि इस वर्ष अब तक ग्लेक्स 2025 और उच्च दबाव की विद्युत प्रणोदन प्रणाली सहित 196 उपलब्धियां हासिल हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अमरीका का 6500 किलोग्राम का संचार उपग्रह भारतीय प्रक्षेपण स्थल से प्रक्षेपित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष आदित्य एल-1 उपग्रह से 13 टेराबिट डेटा वैज्ञानिकों को उपलब्ध कराए गए हैं।
एक्सिओम मिशन में इसरो की भूमिका के बारे में श्री नारायणन ने कहा कि इसरो की तकनीकी विशेषज्ञता ने इस मिशन को सुरक्षित संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि फाल्कन-9 रॉकेट के पहले चरण में एल. ओ. एक्स. रिसाव की समस्या को इसरो ने दुरूस्त किया और मिशन की सफलता सुनिश्चित हो सकी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in