अमेरिका ने चीनी शॉर्ट वीडियो-मेकिंग ऐप TikTok को राष्ट्रव्यापी तौर पर प्रतिबंधित करने की योजना बनाई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत के बाद अब अमेरिका भी चीन को बड़ा झटका देने जा रहा है। इससे चीन परेशान हो उठा है। दरअसल भारत की तर्ज पर जो बाइडन भी अमेरिका में टिकटॉक को बैन करने की तैयारी में है। अमेरिका ने चीनी टिकटॉक को देश की सुरक्षा के लिए खतरा माना है। इसलिए अब इसे प्रतिबंधित करने का सख्त कदम उठाने का फैसला किया गया है। अमेरिका के इस निर्णय ने चीन की हवा खराब कर दी है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, अमेरिका ने चीन के लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर प्रतिबंध का मन बना लिया है। इस ऐप के उपयोग को रोकने के मकसद से अमेरिकी सरकार की हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी अगले महीने एक वोटिंग आयोजित करने की योजना बना रही है। समिति ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी दी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें