नीति आयोग ने आज नई दिल्ली में भारत के शून्य प्रदूषण ई-मोबिलिटी अभियान की पहली वर्षगांठ के अवसर पर शून्य फोरम का आयोजन किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मौके पर 25 से अधिक शून्य भागीदारों ने इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ देश के स्वच्छता अभियान में योगदान करने की वचनवद्धता व्यक्त की ताकि लोगों के लिए वायु गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके।
मीडिया की माने तो, इस अवसर पर जी-20 शेरपा और नीति आयोग के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा कि शून्य अभियान उद्योग जगत, सरकार और नागरिकों के बीच कारगर सहयोग है। इससे भारत में इलेक्ट्रिक वाहन परिवहन बढाने में मदद मिल रही है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि शून्य अभियान का लक्ष्य उपभोक्ताओं और उद्योगों के साथ मिलकर वाहनों से होने वाले प्रदूषण को शून्य स्तर पर लाना है।
News & Image Source : newsonair.gov.in