मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि भारत के साथ वर्ष 2030 तक दीर्घावधि सहयोग की कार्ययोजना जल्दी ही पूरी हो जानी चाहिए। कल सेंट पीटर्सबर्ग अंतरराष्ट्रीय आर्थिक फोरम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रपति पुतिन ने घोषणा की कि रूस, भारत सहित अपने मुख्य साझेदारों के साथ दीर्घावधि आर्थिक सहयोग योजना पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने इस बात का खंडन किया कि चीन और रूस एक नई बहु-धुव्रीय विश्व व्यवस्था को आकार दे रहे हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेंट पीटर्सबर्ग अंतरराष्ट्रीय आर्थिक फोरम-2025 की थीम थी- साझा मूल्य: बहु-धुव्रीय विश्व में विकास की आधारशिला। केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने दो महत्वपूर्ण सत्रों को सम्बोधित किया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भारत की प्रगति तथा नैतिक और समावेशी प्रौद्योगिकी विकास के प्रति दृष्टिकोण का उल्लेख किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें