मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत जल्द ही वैश्विक नवाचार का केंद्र बन जाएगा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कल लंदन में फ्यूचर फ्रंटियर्स फोरम में साइंस म्यूजियम ग्रुप के निदेशक सर इयान ब्लेचफोर्ड के साथ बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत अगले 15 वर्षों में नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र में बड़े पैमाने पर निवेश करेगा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार सब्सिडी और अनुदान के माध्यम से भारत को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे रखेगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने डिजिटल बुनियादी ढांचे और नवाचार में भारत की प्रगति का उल्लेख करते हुए बताया कि कैसे दुनिया भारत की कुशल प्रतिभा, किफायती समाधानों और एआई तथा उभरती प्रौद्योगिकियों में बढ़ती क्षमताओं से लाभान्वित हो सकती है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग को बढाने के लिए भारत-ब्रिटेन एफटीए की क्षमता को रेखांकित किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें