संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि भारत नई विश्व व्यवस्था में अग्रणी भूमिका निभाने जा रहा है। नई दिल्ली में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन’ के विशेष सप्ताह मनाये जाने के समारोह में भाग लिया। रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश भी समारोह में मौजूद थीं। इस अवसर पर श्री जोशी ने कहा कि रेलगाड़ी और रेलवे स्टेशनों में सफाई व्यवस्था में सुधार हुआ है और रेलगाडियों की गति तथा समय के पालन में सुधार के लिए प्रयास किए गए हैं। उन्होंने लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए रेलवे की सराहना की। रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने नई तकनीक ‘कवच’ लाने के लिए रेलवे की सराहना की, यह रेलगाडियों के लिए स्वचालित संरक्षा प्रणाली है। उन्होंने कहा कि आत्मानिर्भर भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए रेलवे लगातार काम कर रहा है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी. के. त्रिपाठी, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव अपूर्व चंद्रा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे ।
courtesy newsonair