वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने कहा है कि प्रधानमंत्री गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान भारत को 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगा। नई दिल्ली में एक सम्मेलन में उद्योग जगत के हितधारकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत निवेश के लिए विश्व का सर्वाधिक आकर्षक स्थल है। वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचा मास्टर प्लान से एकीकृत पहुंच संभव होगी। इसके लिए इस वर्ष के बजट में 20 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।
courtesy newsonair