मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत ने चीन के साथ 2020 के बाद सीमा के बारे में आये गतिरोध और आपसी अविश्वास दूर करने के लिए सीमा निर्धारण के स्थायी समाधान पर बल दिया है। भारत चीन सीमा पर शांति और सद्भाव बनाये रखने की जरूरत पर जोर देते हुए भारत ने आपसी मतभेद कम करके सीमा विवाद हल करने के उपाय खोजने को भी कहा है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चीन में शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों की बैठक से अलग चीन के रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जुन के साथ बैठक की। श्री सिंह ने आपसी संबंध सामान्य बनाने की दिशा में दोनों देशों के प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से दोनों देशों को आपसी लाभ मिलेगा और एशिया तथा विश्व में स्थिरता लाने में भी मदद मिलेगी। दोनों देशों के नेताओं ने सीमा से जुडे विभिन्न मुद्दों की प्रगति पर निगाह रखने के लिए बातचीत जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।
श्री सिंह ने बैठक में श्री जुन को हाल के पहलगाम आतंकी हमले और पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क को समाप्त करने के लिए चलाये गए भारत के ऑपरेशन सिंदूर की भी जानकारी दी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in