वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि देश से गैर-बासमती चावल के निर्यात में एक सौ नौ प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियां किसानों की वैश्विक बाज़ार तक पहुंच बढ़ाने और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद कर रही हैं।
वाणिज्यिक जानकारी और सांख्यिकी महानिदेशालय के अनुसार 2021-22 में गैर-बासमती चावल का निर्यात छह अरब ग्यारह करोड़ पचास लाख अमरीकी डॉलर तक पहुंच गया, जबकि 2013-14 में यह दो अरब 92 करोड़ पचास लाख अमरीकी डॉलर था। भारत ने पिछले वित्त वर्ष में दुनिया के एक सौ पचास देशों में चावल का निर्यात किया है। देश में प्रमुख चावल उत्पादक राज्य हैं- पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, असम और हरियाणा।
courtesy newsonair