भारत ने म्यांमार में नौकरी के फर्जी रैकेट में फंसे 45 भारतीय नागरिकों को छुड़वाया

0
56
भारत ने म्यांमार में नौकरी के फर्जी रैकेट में फंसे 45 भारतीय नागरिकों को छुड़वाया
भारत ने म्यांमार में नौकरी के फर्जी रैकेट में फंसे 45 भारतीय नागरिकों को छुड़वाया Image Source : Twitter @MEAIndia

भारत ने म्यांमार में नौकरियों के घोटाले में फंसे 45 भारतीय नागरिकों को छुड़वाया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी। कल इन 45 भारतीयों में से 13 लोग तमिलनाडु पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची ने बताया कि फर्जी नियोक्‍ताओं के चुंगल से छुड़ाए गए कुछ और भारतीय म्यांमार प्रशासन की हिरासत में है और उनकी वापसी के लिए कानूनी प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छुड़ाए गये लोगों में से एक व्‍यक्ति ने अपनी व्‍यथा सुनाते हुए कहा कि इस वर्ष थाईलैंड की एक कंपनी की ओर से दुबई में लिए गए साक्षात्‍कार में उसका चयन किया गया था। इस व्‍यक्ति ने बताया कि उसे अन्‍य लोगों के साथ सड़क मार्ग से जबरन बैंकाक से म्यांमार ले जाया गया और सशस्‍त्र गिरोहों ने उनसे अज्ञात कंपनियों के लिए जबरन काम करवाया।

Courtesy : newsonair.gov.in

Image Source : Twitter @MEAIndia

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here