मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत ने सामाजिक सुरक्षा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। वर्ष 2015 में 19 प्रतिशत लोगों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिल रहा था जो वर्ष 2025 में बढ़कर 64.3 प्रतिशत हो गया है। इस क्षेत्र में 94 करोड़ से अधिक लोगों को कम से कम एक सामाजिक सुरक्षा लाभ के अंतर्गत लाया गया है। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन-आईएलओ ने अपने आईएलओस्टेट डेटाबेस पर एक दशक में हुई इस अभूतपूर्व वृद्धि को स्वीकार किया है। सामाजिक सुरक्षा के माध्यम से वृद्धावस्था, बीमारी, बेरोजगारी, दिव्यांगता, मातृत्व, कार्यया कमाने वाले की मृत्यु के समय स्वास्थ्य सेवा और आय सुरक्षा सुनिश्चित होती है। भारत की सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था में सामाजिक बीमा, कल्याण भुगतान और भोजन और आश्रय सुरक्षा जैसे लाभ शामिल हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मे सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक वृद्धि हुई है। डॉ. मंडाविया ने सोशल मीडिया पोस्ट में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के महानिदेशक गिल्बर्ट हौंगबो के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने मजबूत और समावेशी सामाजिक सुरक्षा नेटवर्क बनाने में भारत की परिवर्तनकारी यात्रा को मान्यता दी और उसकी सराहना की। गिल्बर्ट हौंगबो ने कहा है कि भारत के सामाजिक सुरक्षा कवरेज में काफी बढ़ोत्तरी हुई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



