पिछले तीन वर्षों में “Make In India” और “आत्मनिर्भर भारत” जैसी सोच का बडा जबरदस्त प्रभाव देखने को मिला है। यदि बच्चों के खिलौने क्षेत्र की बात करें तो भारत में पिछले 3 वर्षों के दौरान बच्चों के खिलौनों के निर्यात में 61% की वृद्धि हुई है। BJP4India ने ट्विट कर बताया कि, “मोदी सरकार ‘Vocal for Local’ के माध्यम से भारतीय खिलौना बाजार को प्रोत्साहित कर रही है, जिससे वैश्विक स्तर पर भारतीय खिलौनों की मांग लगातार बढ़ रही है। पिछले तीन वर्षों में खिलौनों के आयात में 70% की कमी आई है तथा निर्यात में 61% की वृद्धि हुई है।”
News & Image Source : (Twitter) @BJP4India