सरकार ने आज कहा है कि भारत-ब्रिटेन व्यापार वार्ता सुचारू रूप से जारी है और 31 अगस्त तक मुक्त व्यापार समझौता बातचीत सम्पन्न हो जायेगी। ब्रिटेन के साथ दो समझौता विज्ञापनों और एक व्यापार प्रारूप समझौते पर हस्ताक्षर के बाद मीडिया से बातचीत में वाणिज्य सचिव बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने ये जानकारी दी। उन्होंने ये भी कहा कि ब्रिटेन में जो पार्टी भी सत्तारूढ रहे, उसकी भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते से होने वाले लाभ के बारे में दो राय नहीं हो सकती है।
वाणिज्य सचिव श्री सुब्रह्मण्यम और ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री जेम्स बॉलर ने जहाजरानी व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल कार्यबल के बारे में प्रारूप समझौते सहित शिक्षा योग्यता की द्विपक्षीय मान्यता के बारे में दो समझौता विज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये। इन समझौते से भारत और ब्रिटेन के बीच शिक्षा के क्षेत्र में समानता आएगी। दोनों देशों के बीच कम अवधि की आवाजाही बढ़ेगी और दोनों ही देश शिक्षा योग्यताओं को मान्यता देंगे।
courtesy newsonair