केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मुग़ल आक्रांताओं द्वारा कश्मीरी पंडितों पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध गुरु तेगबहादुर जी ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया लेकिन अधर्मी औरंगजेब के सामने सिर नहीं झुकाया, सिर कलम करने वाले इतिहास में खो गए लेकिन 400 साल बाद भी करोड़ों लोग गुरु तेगबहादुर के बलिदान को नमन करते हैं। गुरु गोविंद सिंह ने धर्म की रक्षा के लिए चार साहिबजादों सहित अपना सर्वस्व बलिदान कर सिख गुरुओं की महान परंपरा को आगे बढ़ाया। भारत महान सिख गुरुओं के बलिदान का ऋणी है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी का 550वां, गुरु तेगबहादुर जी का 400वां, गुरु गोविंद सिंह जी का 350वां प्रकाश पर्व मनाने का सौभाग्य भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला। गृह मंत्री ने बड़े हर्ष से कहा कि लाल किले में आयोजित गुरु तेगबहादुर जी के 400 वें प्रकाश पर्व को समर्पित अलौकिक समागम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिख गुरुओं के प्रति अटूट श्रद्धा का प्रतिबिंब है।