भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 3,720 नए मामले सामने आये हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार, इस दौरान देश में लगभग 20 लोगों की संक्रमण से जान गई है। हालांकि, 24 घंटे में 7,698 लोगों के कोरोना से ठीक होने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या में गिरावट आई है ।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक कुल मौतों की संख्या लगभग 5 लाख 31 हजार 584 पहुंच चुकी है। वहीं, महामारी शुरू होने के बाद से कुल केसों का आंकड़ा 4 करोड़ 49 लाख 56 हजार 716 हो गया है। देश में रिकवरी रेट 98.73 फीसदी पहुंच चुका है। वहीं, कुल संक्रमितों में से मृतकों का प्रतिशत 1.18 फीसदी है। अब तक देश में लगभग 220 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें