बॉलीवुड फिल्मों में कई पाकिस्तानी स्टार्स काम करते नजर आ चुके हैं। भारत में पाकिस्तानी सितारों को उनके काम के लिए काफी प्यार भी मिला है। इस लिस्ट में माहिरा खान, फवाद खान और अली जफर सहित कई पाकिस्तानी स्टार्स का नाम भी शामिल हैं। लेकिन साल 2016 में उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर बैन लगा दिया गया था। मीडिया की माने तो, माहिरा खान राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रईस‘ में शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी हैं। ये फिल्म 2017 में आई थी। ये माहिरा की पहली हिंदी फिल्म थी, लेकिन उरी आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी स्टार्स पर बैन लगा दिया गया था।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत में पाकिस्तानी सितारों पर बैन लगा हुआ था पर हाल ही में इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट में जो याचिका पाकिस्तानी स्टार्स को बॉलीवुड फिल्मों में बैन करने के लिए लगाई गई थी। उस याचिका को खारिज कर दिया गया है। अब पाकिस्तानी आर्टिस्ट भारतीय फिल्मों और वेबसीरीज में काम कर सकेंगे। अदालत के फैसले के बाद आप माहिरा खान और फवाद खान सहित फेमस पाकिस्तानी सितारों को फिल्मों में देख सकेंगे।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें