भारत में मर्सिडीज की नई GLE 300d हुई लॉन्च

0
55
भारत में मर्सिडीज की नई GLE 300d हुई लॉन्च

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने GLE 300d 4Matic AMG को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। यह AMG लाइन वेरिएंट 300d एंट्री-लेवल डीजल वेरिएंट की जगह लेगा और इसे AMG-विशिष्ट कॉस्मेटिक अपडेट के साथ लाया गया है। इसमें ट्रेमोलाइट ग्रे में फिनिश किए गए 20-इंच AMG अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें आउटगोइंग मॉडल के मुकाबले आगे की तरफ बड़े डिस्क ब्रेक लगाया गया है। वहीं, क्रोम ट्रिम स्ट्रिप के साथ AMG फ्रंट एप्रन और ब्लैक में डिफ्यूज़र-लुक इंसर्ट और क्रोम में ट्रिम स्ट्रिप के साथ AMG रियर एप्रन दिया गया है। इतना ही नहीं इसमें थ्री-पॉइंटेड स्टार पैटर्न के साथ डायमंड-ग्रिल, क्रोम इंसर्ट और ब्लैक सराउंड के साथ मैट डार्क ग्रे में पेंट किया गया है। वहीं, आगे की तरफ स्पोर्टियर एयर इनलेट और व्हीकल के कलर में पेंट की गई AMG साइड स्कर्ट दी गई है। यह GLE 300d के मुकाबले 1.2 लाख रुपये एक्सट्रा देना पड़ेगा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नए 300d 4Matic AMG लाइन वैरिएंट में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 269hp और 550Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड इंटीग्रेटेड स्टार्टर-जनरेटर दिया गया है, जो पीक आउटपुट में अतिरिक्त 20hp और 200Nm टॉर्क पैदा करता है। इसके इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी दावा करती है कि डीजल GLE 6.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 230 किमी प्रति घंटे है। भारत में GLE 300d 4Matic AMG की एक्स-शोरूम कीमत 97.85 लाख रुपये से लेकर 1.15 करोड़ रुपये तक है। भारत में इसका मुकाबला BMW X5, ऑडी Q7, लेक्सस RX और वोल्वो XC90 से देखने के लिए मिलेगा। इसे आपके आराम को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here