भारत में 20 हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाएगी ये कंपनी

0
215

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां देश में अपने नए मॉडल्स को लाने के साथ ही इन वाहनों के चार्जिंग के लिए भी अपनी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में जुटी हुई हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन कंपनियों में ओला इलेक्ट्रिक, हीरो इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी के बाद अब चार्जिंग उपकरण बनाने वाली कंपनी स्टेटिक भी शामिल हो गई है। नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 में ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन कंपनी स्टेटिक ने हाई-टेक चार्जिंग उपकरणों की लंबी रेंज को पेश किया है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह पूरे भारत में करीबन 20,000 EV चार्जिंग स्टेशन को स्थापित करने के लक्ष्य पर काम कर रही है। फिलहाल कंपनी दिल्ली-एनसीआर में अपना बड़ा चार्जिंग नेटवर्क बना चुकी है और इस साल कंपनी मुंबई, चंडीगढ़, अमृतसर, उदयपुर और बेंगलुरु, आगरा सहित कई अन्य शहरों में भी अपने चार्जिंग नेटवर्क को स्थापित करेगी।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, Electric Vehicle सेक्टर में वाहन निर्माता कंपनियां अपने चार्जिंग ग्रिड की स्थापना भी बड़े पैमाने पर कर रही हैं जिसमें ओला इलेक्ट्रिक, हीरो इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी के बाद ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन बनाने वाली कंपनी स्टेटिक का नाम जुड़ गया है। मीडिया की माने तो, Auto Expo 2023 में कंपनी ने हाई-टेक ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन की लंबी रेंज पेश करने के साथ ही वर्ष 2023 में पैन इंडिया 20,000 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लक्ष्य की घोषणा भी की है। वर्तमान में स्टेटिक का दिल्ली-एनसीआर में बड़ा चार्जिंग नेटवर्क स्थापित किया जा चुका है और वर्ष 2023 में जिन शहरों में जिन चार्जिंग स्टेशल को लगाया जाना है उसमें मुंबई, चंडीगढ़, अमृतसर, उदयपुर और बेंगलुरु, आगरा सहित कई अन्य शहरों को शामिल किया गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here