मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोटोरोला आज अपने ग्राहकों के लिए Motorola Razr 50 Ultra लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन को कंपनी तीन कलर ऑप्शन Midnight Blue, Spring Green और Panton Peach Fuzz के साथ ला रही है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने अपने इस अपकमिंग फोन के की स्पेक्स को लेकर जानकारियां दे दी हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी का कहना है कि Motorola Razr 50 Ultra को सबसे बड़े और स्मार्ट एक्सटर्नल डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। इस फ्लिप फोन के साथ यूजर्स को Google Gemini app का एक्सेस भी मिलेगा। इस फोन को फुल स्क्रीन व्यू के लिए 4 इंच डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। मोटोरोला के इस फोन में यूजर्स को स्मूद फील टच के साथ 6.9 इंच का pOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट से लैस होगा। फोन को मोटो एआई की खूबी के साथ लाया जा रहा है। यूजर्स अपनी इमेजिनेशन को वॉलपेपर में ट्रांसफोर्म कर सकेंगे। कमांड देने के साथ इमेज क्रिएट करवाई जा सकती है, इस इमेज को एक्सटर्नल या इंटरनल डिस्पले में वॉलपेपर लगाया जा सकेगा। मोटोरोला का यह फोन Spatial Audio के साथ Dolby Atmos साउंड फीचर से लैस होगा। फोन के साथ यूजर्स सुपर साउंड क्वालिटी एक्सपीरियंस कर सकेंगे। बता दें, मोटोरोला फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। मोटोरोला का यह फोन ओआइएस के साथ 50MP मेन सेंसर के साथ लाया जा रहा है। Motorola Razr 50 Ultra को आज लॉन्च के बाद ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से चेक किया जा सकेगा। इसके अलावा, इस फोन को कंपनी की इंडिया ऑफिशियल वेबसाइट से भी चेक कर सकते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें