भारत में Porsche ने लॉन्च की Panamera GTS

0
128
भारत में Porsche ने लॉन्च की Panamera GTS
Image Source : @Porsche_India

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पॉर्शे ने ग्लोबल मार्केट में दो पैनामेरा मॉडल पेश किए हैं, जो टर्बो एस ई-हाइब्रिड और जीटीएस है। पॉर्शे की यह दोनों गाड़ियां कई एडवांस फीचर्स के साथ ही बेहतर डिजाइन और इंटीरियर के साथ पेश की गई हैं। इतना ही नहीं इनका ड्राइविंह एक्सपीरिएंस भी बेहद शानदार रहने वाला है। पॉर्शे की टर्बो एस ई-हाइब्रिड और जीटीएस दोनों मॉडल 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 से चलती है। वहीं, पैनामेरा टर्बो एस ई-हाइब्रिड में एक इलेक्ट्रिफाइड V8 पावरट्रेन दिया गया है, जिसमें 591 बीएचपी ट्विन-टर्बो V8 को 188 बीएचपी इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। यह इंजन 771 बीएचपी की पावर और 1,000Nm तक का टॉर्क जनरेट करता है। इतनी दमदार इंजन के साथ आने की वजह से Porsche Panamera Turbo S E-Hybrid महज 2.8 सेकंड में 100km/h की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 325km/h है। नई Turbo S E-Hybrid में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसमें 25.9kWh की हाइब्रिड बैटरी लगाई गई है, जो पहले से 45 प्रतिशत ज़्यादा एनर्जी देती है। इसे फुल चार्ज करने में 2 घंटे और 39 मिनट का समय लगता है। Turbo S E-Hybrid में रियर-व्हील स्टीयरिंग, 400V एक्टिव राइड सस्पेंशन, सिग्नेचर येलो कैलिपर्स, सिरेमिक कंपोजिट ब्रेक दिए गए हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पॉर्शे की इस कार के दूसरे वेरिएंट (पोर्श पैनामेरा GTS) की बात करें तो यह 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 का इंजन लगाया गया है, जो 483bhp का पावर जनरेट करता है। यह कार महज 3.6 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 303 किमी/घंटा है। इसमें स्पोर्ट्स एग्जॉस्ट सिस्टम, प्रबलित एंटी-रोल, एक इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियंत्रित PTV प्लस लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल दिया गया है। भारतीय भाजार में टर्बो एस ई-हाइब्रिड की एंट्री नहीं होगी, लेकिन नए पैनामेरा GTS की डिलीवरी इस साल के अंत या 2025 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है। भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.34 करोड़ रुपये रखी गई है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here